(1) कवि भगवान से क्या प्रार्थना करते हैं ?
Answers
Answered by
6
¿ कवि भगवान से क्या प्रार्थना करते है ?
✎... कवि भगवान से ये प्रार्थना करते हैं कि उनके जीवन का हर क्षण, हर पल सुंदर हो, सुखदाई हो। यह जीवन छोटा सा जीवन ऐसे ही बीते, सुखदायक बीते। ये जीवन अस्थिर है, और इस संसार रूपी सागर में छोटी सी बूंद के समान है, लेकिन बूंदों का भी अपना महत्व होता है, उसी तरह इस जीवन का भी महत्व हो, कोई सार्थकता हो। इस जीवन में सुहानी ऋतु की तरह शीतल बयार बहे, शहद की तरह जीवन में मधुर रस घुले, जीवन में कभी भी किसी से डरना नहीं पड़े और निडर होकर, आशंका रहित होकर, मंगलमय जीवन व्यतीत करें। जीवन का हर पल आनंदित हो। कवि भगवान से यही प्रार्थना करते हैं।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Answered by
6
कवि bhagvan से यह प्रार्थना करते हैं कि यह सृष्टि इंसानों को मत बांटे
Similar questions