Hindi, asked by javanjit37, 9 days ago

(2) पपीहे की पुकार को क्या कहते हैं ?
B. गहेक
A. कूक​

Answers

Answered by shishir303
11

सही उत्तर है...

➲ कूक

व्याख्या :

पपीहे की पुकार को 'कूक' कहते हैं, इसका स्वर बेहद लंबा और तीखी व तीव्र आवाज वाला होता है। पपीहे की पुकार को पीहू-पीहू भी कहा जाता है। पपीहा कोयल की जाति वर्ग का एक पक्षी है, जिसका स्वर भी कोयल से मिलता-जुलता होता है। ये कीट भक्षी पक्षी होता है और बसंत तथा वर्षा ऋतु में आम के पेड़ों पर बैठकर अपनी सुरीली आवाज में पीहू-पीहू करता रहता है।

कवियों नें अपनी कविताओं में पपीहे को भी काफी स्थान दिया ङै।अलग-अलग देशों में यह पक्षी अलग-अलग रंग रूप में पाया जाता है। भारत में पाए जाने वाले पपीहे का रंग हल्का काला या मटमैला सा होता है।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by riyarathod0901
4

Answer:

A. kuk

Explanation:

No explanation,plz....mark me brainlist

Similar questions