Hindi, asked by guruprasadagrawal02, 1 day ago

1. लेखिका ने अपनी नानी को कभी देखा भी नहीं फिर भी उनके व्यक्तित्व से वे क्यों प्रभावित थीं?​

Answers

Answered by shahankita19283
0

Explanation:

लेखिका ने अपनी नानी के बारे में घर के अन्य लोगों से बहुत कुछ सुना था। लेखिका की नानी अपने पति के जीवन में किसी भी प्रकार का दखल नहीं देती थीं। ... इसलिए लेखिका अपनी नानी के व्यक्तित्व से प्रभावित थीं।

Answered by tanujabhandari017
1

Answer:

लेखिका की नानी एक पर्दानशी औरत थी जो हर काम अपनी मर्जी से करती थी उन्हें ना किसी की जिंदगी में दखल देने की आदत थी और ना ही वह यह पसंद करती थी इसीलिए जब उनके पति बैरिस्टर की पढ़ाई कर कर भारत लौटे तो उन्होने उन्हें उनके हिसाब से जीने दिया और खुद भी जैसी थी वैसे ही रही पर पर्दा नशी होने के बावजूद भी उनमें देश हित की भावना कूट-कूट कर भरी थी इसीलिए जब उन्होंने पाया कि वह मौत के नजदीक है तो उन्होंने पर्दे का ख्याल ना करते हुए अपनी पति के उस मित्र को घर पर बुलाया जोकि आजादी की लड़ाई में सिपाही थी क्योंकि वह चाहती थी कि उनकी पुत्री का विवाह किसी आजादी के सिपाही से हो ना कि उनके पति की तरह नवाबों की जिंदगी जीने वाले से उनकी इन्हीं सब आदतों से लेखिका प्रभावित थी

Similar questions