Hindi, asked by sumitgoswami6697, 8 months ago

1.लेखक प्रेमचंद के हसने का क्या कारण बता रहा है?
2.'अंगुली ढकी है पर पंजा नीचे घिस रहा है' पक्ति में छिपा व्यंग्य स्पष्ट करे। 3.प्रमचंद सहज जीवन में विश्वास रखते थे सिद्ध कीजिए।

Answers

Answered by shishir303
2

¿ लेखक प्रेमचंद के हँसने का क्या कारण बता रहा है ?

✎... लेखक ने प्रेमचंद के हँसने का कारण यह बताया है कि जो लोग अपनी कमजोरियां छुपाने के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं और संकोच के कारण उस कार्य को दूसरे के सामने प्रकट नहीं करते। ऐसे लोग जो जीवन में आने वाली किसी भी तरह की समस्याओं से संघर्ष नहीं कर पाते और उनसे बचकर भागते हैं, मुँह फेर लेते हैं, प्रेमचंद ऐसे लोगों पर हँस रहे हैं।

2. 'अंगुली ढकी है पर पंजा नीचे घिस रहा है' पक्ति में छिपा व्यंग्य स्पष्ट करे।

✎... ‘अंगुली ढकी है पर पंजा नीचे गिरा है’ इस पंक्ति में लेखक ने यह व्यंग्य किया है कि मानों प्रेमचंद लेखक से कह रहे हों कि मैंने भले ही चट्टानों से टकरा कर अपना जूता फाड़ लिया हो, लेकिन मेरे पैर तो सुरक्षित हैं और चट्टानों से बचकर निकलने वाले तुम लोगों के जूते भले ही अच्छे दिखते हों, पर तलवे घिसने के कारण तुम्हारा पैर सुरक्षित नहीं है और तुम्हारा पंजा लहूलुहान हो रहा है।  

3. प्रमचंद सहज जीवन में विश्वास रखते थे सिद्ध कीजिए।

✎... प्रेमचंद सहज जीवन में विश्वास रखते थे। सहजता से तात्पर्य जो जैसा है, उसी तरह स्वयं को दिखाएं। प्रेमचंद की जब आर्थिक आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी तो उन्होंने अपनी उसी सरल-सहज वेशभूषा में फोटो खिंचवाया। उन्होंने केवल मात्र फोटो खिंचवाने के लिए अलग दिखने का दिखावा नहीं किया। इससे पता चलता है कि वह सहज जीवन में विश्वास रखते थे और जैसे थे, स्वयं को लोगों के सामने वैसा ही दिखाते।

 

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ और प्रश्न —▼

प्रेमचंद के चेहरे पर किस प्रकार के भाव विधमान थे?

https://brainly.in/question/31243864

प्रेमचंद की आंखों में लेखक को क्या दिखाई देता है

https://brainly.in/question/24066365

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions