Hindi, asked by rk0238543, 6 months ago

1. मोहन राकेश की एकांकी का शीर्षक है​

Answers

Answered by shishir303
2

मोहन राकेश के एकांकी का शीर्षक है...

अंडे के छिलके।

मोहन राकेश ने अनेक नाटकों की रचना की, जिनमें से अंडे के छिलके, आषाढ़ का एक दिन, सिपाही की माँ, आधे-अधूरे प्रमुख हैं।

मोहन राकेश हिंदी साहित्य के एक प्रमुख हस्ताक्षर रहे हैं, उन्होंने अपने अप्रतिम रचनाओं से हिंदी साहित्य को समृद्ध किया है। उन्होंने हिंदी साहित्य की अनेक विधाओं में रचना की, जिनमें कहानी, नाटक, उपन्यास, निबंध, यात्रा वृतांत और डायरी जैसी विधाएं प्रमुख हैं। मोहन राकेश का जन्म 8 जनवरी 1925 को पंजाब के अमृतसर में हुआ था और 3 जनवरी 1972 को उनकी मृत्यु हो गई। उनका असली नाम मदन मोहन गुगलानी था।

मोहन राकेश द्वारा लिखे गए उपन्यास अंधेरे बंद कमरे, अंतराल, ना आने वाला कल आदि हैं। उनका प्रमुख नाटक जो की एकांकी रूप में है, उसका नाम है अंडे के छिलके।

मोहन राकेश ने अनेक कहानियों की रचनाएं की, जिनमें फौलाद का आकाश, सुहागनें, मलबे का मालिक, मवाली, मंदी, जीनियस, अपरिचित, उसकी रोटी,,एक और जिंदगी, परमात्मा का कुत्ता, जानवर और जानवर, सीमाएं आदि का नाम प्रमुख है।

‘आखिरी चट्टान’ उनके द्वारा लिखा गया यात्रा वृतांत है।

☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼

Similar questions