Hindi, asked by answers18, 11 months ago

1. मुझे पूरा विश्वास है कि तुम हिंदी से अपना भविष्य बनाओगे। (रचना की दृष्टी से वाक्य पहचानिए)
2. तरुण कंप्यूटर चलाने में कुशल है।
(रचना के आधार पर वाक्य पहचानिए)
3. उसने मेरी बात मान ली और वह चला गया।
(रचना के आधार पर वाक्य पहचानिए)
4. रमेश आज नहीं आएगा क्योंकि उसे बुखार है।
(रचना के आधार पर वाक्य पहचानिए)​

Answers

Answered by kewal02031949
3

Answer:

1) विधानवाचक वाक्य (Affirmative sentence )

जिस वाक्य से क्रिया करने या होने का बोध हो , उसे विधानवाचक वाक्य कहते है।

जैसे :- रमा खेल रही है।

2) निषेधवाचक वाक्य (Negative sentence)

जिस वाक्य में क्रिया न करने या न होने का बोध हो , उसे निषेधवाचक वाक्य कहते है।

जैसे :-  बाहर जाना मना है।

3) प्रश्नवाचक वाक्य (Interrogative sentence)

जिस वाक्य में प्रश्न का बोध हो , उसे प्रश्नवाचक वाक्य कहते है।

जैसे :-  तुम क्या कर रहे हो ?

4) संदेहवाचक वाक्य (Skeptical sentence)

जिस वाक्य में संदेह या संभावना का बोध हो , उसे संदेहवाचक वाक्य कहते है।

जैसे :-  शायद आज बारिश होगी।

5) संकेतवाचक वाक्य (Indicative sentence)

जिस वाक्य में एक क्रिया दूसरी क्रिया पर निर्भर होने का संकेत हो , उसे संकेतवाचक वाक्य कहते है।

जैसे :-  यदि बारिश होती तो पानी की कमी न होती।

6) इच्छावाचक वाक्य (Optative sentence )

जिस वाक्य में इच्छा , शुभकामना , आशीर्वाद , आशा आदि के भाव प्रकट हों , उसे इच्छावाचक वाक्य कहते है।

जैसे :-  मुझे आज बाहर जाने का मन हो रहा है। (इच्छा-wish का भाव )

आप अच्छे अंको से पास हो। (शुभकामना-greetings का भाव )

सदा कल्याण हो। (आशीर्वाद-blessings का भाव )

अच्छे के लिए आशा ! (आशा-hope का भाव )

7) आज्ञावाचक वाक्य (Imperative sentence)

जिस वाक्य में आज्ञा , उपदेश , आदेश , अनुमति या प्रार्थना आदि के भाव प्रकट हो , उसे आज्ञावाचक वाक्य कहते है।

जैसे :-  तुम बाहर जाओ। (आज्ञा-order का भाव )

निरंतर कोशिश करने वाले कभी हारते नहीं। (उपदेश-advice का भाव )

तुम खेलने के लिए बाहर जा सकते हो। (अनुमति-permission का भाव )

हे प्रभु ! मेरा विश्वास कमज़ोर न हो। (प्रार्थना-prayer का भाव)

8) विस्मयादिवाचक वाक्य (Exclamatory sentence)

जिस वाक्य में विस्मय , हर्ष , क्रोध , घृणा आदि के भाव प्रकट हों , उसे विस्मयादिबोधक वाक्य कहते है।

जैसे :-  अरे ! तुम कितनी सुंदर लग रही हो। (विस्मय-amazement का भाव )

धन्य – धन्य ! तुम पहले नंबर से पास हो गए। (हर्ष-happiness का भाव )

बस करो ! तुम्हें कुछ समज में नहीं आता ? (क्रोध-anger का भाव )

छिः ! कितना गंदा पानी है। (घृणा-hate का भाव )

Explanation:

Pls mark as brainliest

Similar questions