Hindi, asked by dharmvirkumar732, 1 year ago

1.
मानव बनने की बात जो कवि द्वारा बतायी गयी है, इसके अतिरिक्त आप मानव में और
कौन-कौन सा गुण देखना चाहेंगे?

Answers

Answered by bhatiamona
1

मानव बनने की बात जो कवि द्वारा बतायी गयी है, इसके अतिरिक्त आप मानव में और कौन-कौन सा गुण देखना चाहेंगे?

मानव बनने की बात कवि ने बताई है, उसके अलावा हम मानव में अनेक गुण देखना चाहेंगे। इन गुणों में मानव के अंदर परोपकार का गुण होना चाहिए। उसे सदैव दूसरों की भलाई के विषय में सोचना चाहिए। मानव सत्य का पालन करने वाला हो और अहिंसा प्रेमी हो।

व्याख्या :

किसी भी जीव को बिना किसी कारण तन और मन से ना सताने वाला हो। वह सब से प्रेम करने वाला हो। अनुशासनप्रिय हो और विनम्रता से बात करता हो। यह सारे गुण एक अच्छे मानव बनने की ओर अग्रसर करते हैं।

Similar questions