Hindi, asked by sonali1919, 1 year ago

1. मानव विकास के मुख्य चरण क्या थे?​
pls answer me

Answers

Answered by azzugaur
11

Answer:

. Hurlock का अनुसार ""मानव विकास चरण-

गर्भावस्था (Prenatal Stage)

नवजात अवस्था (Infency )

शैशावावस्था (Babyhood)

बाल्यावस्था (Childhood )

यौवनावस्था (Puberty)

किशोरावस्था (Adolescence)

पूर्ववयस्कवस्था (Early Adulthood)

मध्यावस्थ (Middle age)

वृदॣवस्था (Old Age)

Answered by jitekumar4201
2

मानव विकास के मुख्य चरण

मानवाकार सभी जीवाश्म भूगर्भ के विभिन्न स्तरों से प्राप्त हुई हैं। अतएव मानव विकास काल का निर्धारण इन स्तरों (शैल समूहों) के अध्ययन के बिना नहीं हो सकता। ये स्तर पानी के बहाव द्वारा मिट्टी और बालू से एकत्रित होने और दीर्घ काल बीतने पर शिलाभूत होने से बने हैं। इन स्तरों में जो भी जीव फँस गए, वो भी शिलाभूत हो गए। ऐसे शिलाभूत अवशेषों को जीवाश्म कहते हैं। जीवाश्मों की आयु स्वयं उन स्तरों की, जिनमें वे पाए जाते हैं, आयु के बराबर होती है। स्तरों की आयु को भूविज्ञानियों ने मालूम कर एक मापसूचक सारणी तैयार की है, जिसके अनुसार शैलसमूहों को 5 बड़े खंडों अथवा महाकल्पों में विभाजित किया गया, इन महाकल्पों को कल्पों में विभाजित किया गया है तथा प्रत्येक कल्प एक कालविशेष में पाए जानेवाले स्तरों की आयु के बराबर होता है। इस प्रकार आद्य महाकल्प एक "कैंब्रियन पूर्व" (Pre-cambrian), पुराजीवी महाकल्प छह 'कैंब्रियन' (Cambrian), ऑर्डोविशन, (Ordovician), सिल्यूरियन (Silurian), डिवोनी (Devonian), कार्बोनी (Carbniferous) और परमियन (Permian), मध्यजीवी महाकल्प तीन ट्राइऐसिक (Triassic), जूरैसिक (Jurassic) और क्रिटैशस (Cretaceous) और नूतनजीव महाकल्प पाँच आदिनूतन (Eocene), अल्प नूतन (Oligocene), मध्यनूतन (Miocene), अतिनूतन (Pliocene) और अत्यंत नूतन (pleistocene) कल्पों में विभाजित हैं।

  • हेडियन (Hadean)
  • आद्य (Archaean)
  • पुराजीवी (Palaeozoic)
  • मध्यजीवी (Mesozoic)
  • नूतनजीवी (Cenozoic) महायुग।
Similar questions