1. मुंशी प्रेमचंद की कहानी दो बैलों की कथा मे हीरा ने मोती को अनेक नीति – विषयक बातें समझाई। हीरा और मोती की इन्हीं नैतिक – मूल्यों की बातो को संवाद के रूप मे लिखिए ।
1. विषयवस्तु से सम्बद्धता
2. पात्रानुकूल भाषा
3. सार्थक और उद्देश्यपूर्ण संवाद
4. वक्ता के हाव – भाव का संकेत
5. संवाद लेखन के अंत तक विषय पर पूर्ण वार्ता
Answers
मुंशी प्रेमचंद की कहानी दो बैलों की कथा मे हीरा ने मोती को अनेक नीति – विषयक बातें समझाई। हीरा और मोती की इन्हीं नैतिक – मूल्यों की बातो को संवाद
मित्र 1 : मोहन तुमने दो बैलों की कहानी हीरा और मोती कहानी पड़ी है ?
मित्र 2 : हाँ , मैंने सुनी है | कहानी में हीरा और मोती हमारे नैतिक मूल्यों को दर्शाती है |
मित्र 1 : कहानी में हीरा और मोती दोनों आपस में प्यार में रहते है , वह एक दूसरे के साथ हमेशा मिल कर रहते है |
मित्र 2 : मुझे कहानी में हीरा और मोती में दोनों की दोस्ती बहुत अच्छी लगती है |
मित्र 1 : यह कहानी हमें दोस्ती के महत्व को सिखाती है |
मित्र 2 : इस कहानी से हमें एक-दूसरे के लिए जीना सीखना चाहिए |
मित्र 1 : यह कहानी दोनों बैलों के प्यार को दर्शाती है |
मित्र 2 : कहानी में बैल एक दूसरे की जान बचाते है , वह एक दूसरे के बिना नहीं रहते थे |
मित्र 1 : दोनों बैल एक दूसरे की भावनाओं को समझते थे , वह एक दूसरे के दुःख को समझते थे |
मित्र 2 : कहानी को देखकर पता चलता है कि बिन बोलने वाले जानवर एक दूसरे को बहुत अच्छे से समझते है , इतना तो मनुष्य नहीं समझता |
मित्र 1 : यह कहानी बहुत अच्छी है , हमें बहुत कुछ सिखाती है |