Hindi, asked by ojaswani3991, 4 hours ago

1. महंत और राजा के चरित्र की दो-दो विशेषताएँ लिखिए।महान और राजा के चरित्र की दो दो विशेषताएं लिखिए ​

Answers

Answered by Anonymous
1

अँधेर नगरी प्रसिद्ध हिंदी साहित्यकार भारतेंदु हरिश्चंद्र का सर्वाधिक लोकप्रिय नाटक है। ६अंकों के इस नाटक में विवेकहीन और निरंकुश शासन व्यवस्था पर करारा व्यंग्य करते हुए उसे अपने ही कर्मों द्वारा नष्ट होते दिखाया गया है। भारतेंदु ने इसकी रचना बनारस के हिंदू नेशनल थियेटर के लिए एक ही दिन में की थी।[1]

Answered by llCrownPrincell
2

Explanation:

राजा भोज एक कुशल प्रशासक होंने के साथ-साथ शिक्षा-भाषा-संस्कृति के समर्थ संवाहक रहे हैं। जहाँ एक ओर हम उन्हें शिव भक्त और सरस्वती के उपासक के रूप में पाते हैं, वहीं दूसरी ओर उनकी कृतियाँ उनके महान दार्शनिक स्वरूप को प्रभावित करते हैं। राजा भोज ने अनेक, काव्यग्रंथों और व्याकरण ग्रन्थों की रचना कर अपने साहित्यिक व्यक्तित्व का परिचय दिया है।

Similar questions