Hindi, asked by rajeshamrita09, 5 months ago

1. मनुष्य के सबसे अच्छे मित्र उसके दो हाथ हैं। जिनसे वह अपने
देश/समाज को बदल सकता है। कैसे? 1pg​

Answers

Answered by shishir303
13

O  मनुष्य के सबसे अच्छे मित्र उसके दो हाथ हैं, जिनसे वह अपने  देश/समाज को बदल सकता है। कैसे?

► मनुष्य के सबसे अच्छे मित्र उसके दो हाथ हैं, जिससे वो अपने देश और समाज को बदल सकता है, वह इसलिए क्योंकि हाथ कर्मठता का प्रतीक होते हैं और कर्म ही वह साधन है, जिसके द्वारा मनुष्य देश और समाज तो क्या पूरे संसार को बदल सकता है।

कर्म करने के लिए दो हाथों की जरूरत होती है। ये हाथ ही हैं, जो मनुष्य को कर्मठ बनाते हैं। मनुष्य सैनिक बनकर इन हाथों की सहायता से देश की सीमा की रक्षा करता है, तो वह किसान बनकर इन्हीं हाथों से हल चलाकर धरती पर अन्न रूपी सोना उगाता है। मनुष्य मजदूर बनकर इन्हीं हाथों से ऊंचे-ऊंचे भवनों का निर्माण करता है, तो शिल्पकार बनकर इन्हीं हाथों से सुंदर कलाकृतियां बनाता है। इसलिये मनुष्य के सबसे अच्छे और सच्चे मित्र उसके ये दो हाथ ही है, जिनसे वह देश और समाज बदल सकता है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by harshita244830
4

Answer:

मनुष्य के सबसे अच्छे मित्र उसके दो हाथ है क्योंकि मनुष्य अपने हाथों के दम पर ही अपने भाग्य का निर्माण कर सकता है और साथ ही देश और समाज की उन्नति मे भी सहयोग प्रदान कर सकता है । बिना हाथों के मनुष्य कोई भी कार्य करने मे असमर्थ होता है इसलिए मनुष्य के दोनों हाथों को उसके सबसे अच्छे मित्र कहा गया है ।

Similar questions