1. 'मदुरै' को यूनानी लोगों द्वारा क्या कहा जाता था ?
(A)मंदारा
(B)मेदोरा
(C)मदिरा
(D) मंदिरा
Answers
Answered by
0
सही उत्तर है...
(A) मंदारा
✎... यूनानी लोगों द्वारा मदुरै को मंदारा कहा जाता था। प्राचीन काल में यूनानी इतिहासकार और भारत में भ्रमण के लिए आए राजदूत मेगस्थनीज द्वारा मदुरै को पैंडी के रूप में वर्णित किया गया था। अनेक यूनानी इतिहासकारों ने मदुरै‘पंडी मंदारा’ के रूप में वर्णित किया है।
मदुरै दक्षिण भारत का एक प्राचीन नगर है, जो पहली ईस्वी शताब्दी में पांड्य राजाओं की राजधानी था। यूरोप से आये अनेक यात्रियों ने मदुरै का भ्रमण किया है और अपने यात्रा वृतांत में मदुरै के वैभव और सम्पन्नता का वर्णन किया है। इन विदेशी यात्रियों में मैगस्थनीज और मार्कोपोलो के नाम प्रमुख हैं।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Similar questions