1 min speech on यदी वषा न हो तो
Answers
Answered by
2
यदि वर्षा न हो तो सारी जीव-जंतु पानी की कमी से तबाह हो बर्बाद हो जाएंगे वर्षा हमारे लिए बहुत ही उपयोगी है यह कई तरह से हमारी बहुत करता है कुछ लोग वर्षा के पानी को इकट्ठा करके उससे काम चलाते हैं कृषि कार्य के लिए बहुत ही उपयोगी है बारिश से किसान बहुत ही खुश होते हैं अगर बारिश ना हो किसान उदास हो जाएंगे फसलअच्छी नहीं हो पाएगी बारिश हमारे लिए कितना उपयोगी है उतना ही खतरनाक है अगर यह एक सामान्य मात्रा में हो तो हमारे फसलों में चार चांद लगा देती है और हमारे हर काम में भी मदद करती है लेकिन अगर बारिश बहुत ज्यादा हो जाए तो यह सबके लिए घातक बन जाती है और देखते ही देखते बाढ़ का रुप ले लेती है बाड़मेर तमाम घर तथा पेड़ पौधे बह जाते हैं यहां तक की सड़कें भी उजड़ जाती हैं बहुत लोग डूब के मर जाते हैं बहुत लोग बेघर हो जाते हैं कई तरह की बीमारियां फैलती हैं बाढ़ के पानी में सड़ी गली चीजों से तमाम तरह की बीमारियां फैलती हैं मनुष्य के लिए बहुत ही खतरनाक है बाढ़ का पानी हमारी फसलों को डुबो देता है जिससे जिससे भुखमरी की समस्या उत्पन्न होती है देश में अनाज की कमी होती है यह बहुत ही खतरनाक चीज है वही पर उसकी अच्छाई भी है दैट्स ऑल
Answered by
0
Answer:
Explanation:
cool
Similar questions