1.नीचे लिखे विषयों पर अनुच्छेद लिखिए (क)कोरोना एक महामारी
Answers
Answer:
corona ek bahut hi bhayankar bimari hai. aajkal jaisa hum dekh sakte hai ki puri dunia iske chapet mein aa chuki hai. hamen isse bachne ke liye government dwara diye gaye nirdeshon ka palan karna chahiye. hame is lockdown mein nhi nikalna chahiye. hame ek dusre se appropriate duuri banani chahiye. hame sanitizer tatha gloves aur mask ka istemal karna chahiye. hame is lockdown ki visheshtaayen samajh kaaaar apne parivaron ke sath bitane ke liye milte hue time ko shi istemal karna chahiye. hame sare niymom ka palan karna chahiye.
Explanation:
कोरोनावायरस (कोविड-19)
कोरोनावायरस क्या है ध्यान से पड़ें और अमल भी करें |
कोरोनावायरस कोविड-19, जो अब एक महामारी का रूप ले लिया है। यह बहुत ही खतरनाक बीमारी है, जिसकी दवा अब तक नहीं खोजी गयी है परंतु सुझाये गए बचाव के तरीकों का पालन कर के इससे बचा जा सकता है। कोरोना से संक्रमित होने के 4 से 14 दिनों में इसके प्रभाव नजर आते हैं।
अब कोरोना के लक्षण भी जान लीजिए
- बुखार
- सर्दी और खासी
- गले में खराश
- शारीर में थकान
- सांस लेने में दिक्कत (सबसे प्रमुख)
- मांसपेशियों में जकड़न
- लंबे समय तक थकान
कैसे करें अपना और अपने परिवार का बचाव कोरोना से
कोरोना से बचाव करने में ही समझदारी है, क्यों की यह एक संक्रामक रोग है जो बहुत ही तेजी से एक दूसरे में फैलता है। डब्लू एच ओ ने कुछ सावधानियों की सूची निकाली है और यह भी बताया है की कोरोना से बचाव केलिए ज़रूरी है|
- बहार से आने के बाद अपने हाथों को साबुन से करीब 20-30 सेकंड तक धोएं।
- अपने हाथों को अपने मुख से दूर ही रखें, जिससे की संक्रमण होने पर भी आपके अंदर न जा पाए।
- लोगों से 5 से 6 फीट की दूरी रखें।
- जरूरी न हो तो बाहर न जाए ।
- सार्वजनिक स्थानों पर जाने से बचें।
- सदैव मास्क और ग्लव्स पहने।
- अगर आपको खुद में कोई लक्षण नज़र आए तो खुद को दूसरों से अलग कर लें और नजदीकी अस्पताल में सूचित करें।
निष्कर्ष
कोरोना एक जान लेवा बीमारी है, जो कभी भी और किसी को भी हो सकता है। इस लिए बताइ गई सावधानी अवश्य बरतें और सतर्क रहें। बच्चों को भी समझाए और हाथ धोने की आदत उनमे भी डालें और इस बीमारी को दुनिया से खत्म करने की जंग में अपना योगदान दें ।