Hindi, asked by Ronak0349, 9 months ago

1. नीचे दिए गए वाक्यों में रेखांकित मुहावरे किन भावों को प्रकट करते है? इन
भाषा की बात
भावों से जुड़े दो-दो मुहावरे बताइए और उनका वाक्य में प्रयोग कीजिए।
• माँ ने दाँतों तले उँगली दबाई।
• सारी कक्षा साँस रोके हुए उसी तरफ़ देख रही है।
2. विशेषण कभी-कभी एक से अधिक शब्दों के भी होते हैं। नीचे लिखे वाक्यों में
रेखांकित हिस्से क्रमशः रकम और कंचे के बारे में बताते हैं, इसलिए वे विशेषण हैं।
पहले कभी किसी ने इतनी बड़ी रकम से कंचे नहीं खरीदे।
बढ़िया सफेद गोल कंचे
• इसी प्रकार के कुछ विशेषण नीचे दिए गए हैं इनका प्रयोग कर वाक्य बनाएँ-
ठंडी अँधेरी रात
ताजा स्वादिष्ट भोजन
खट्टी-मीठी गोलियाँ
स्वच्छ रंगीन कपड़े​

Answers

Answered by pravit1
2

Explanation:

हैरान होना - कारीगरों की नक्काशी देखकर मैं हैरान हो गया।

2. विस्मित होना - झाँसी की रानी की वीरता देखकर अँग्रेज भी विस्मित हो उठे।

साँस रोके हुए

भाव - डर के मारे

1. दम साधे खड़े रहना - इतने लंबे साँप को सभी दम साधे देख रहे थे।

2. प्राण सूख जाना - पिताजी को गुस्से में देखते ही मेरे प्राण सूख गए ।

Similar questions