Environmental Sciences, asked by sobhad499, 9 months ago

1)
नीचे दिये प्रश्नों के उत्तर दो-
जमीन से 6 फुट ऊपर से एक कॉपी का पेज एवं एक सिक्के को एक साथ छोड़ने पर कौन
सबसे पहले जमीन पर गिरेगा? ऐसा क्यों हुआ व्याख्या कीजिए।
2) शीतकाल के समय प्लास्टिक के कंघी से सूखे हुए बाल झड़ने पर वह कंघी कागज के टुकड़े को
अपनी तरफ आकर्षित करता है, क्यों?
3) गैसीय अवस्था में अणुओं की गति के संबंध में तुम क्या जानते हो?
4) प्राइमर्डियल यूट्रिकल क्या है?
5) मनुष्य के लाल रक्त कणिकाओं का आकार कैसा है और इस आकार के कारण उसे क्या सुविधा
है?
6) गाल्जीकाय की रचना एवं कार्य के विषय में लिखें।​

Answers

Answered by AnshikaDhiman100
0

Answer:

1. brabar girenge , because wait and velocity and ... are same

2.attraction of oily product into dry.

Explanation:

3.गैस में अणुओं का स्थान निश्चित नहीं होता। आयतन- गैस का आयतन ताप, दाब और पात्र पर निर्भर करता है। अत: अनिश्चित होता है। गतिज ऊर्जा- गैस के अणुओं में स्थानान्तरण, घूर्णन तथा कम्पन्न तीनों प्रकार की गति सम्भव है फलस्वरूप गैसीय अणुओं की गतिज ऊर्जा उच्च होती है।

4.पॉलीमर एक उपयोगी रसायन है जो कि पॉलीमेराइजेशन (polymerisation) से ...

5.circle for bending or transporting bestly!

6.

गॉल्जीकाय बहुरूपिय होती है, अर्थात भिन्न-भिन्न प्रकार की कोशिकाओं में इसकी संरचना भिन्न-भिन्न होती है। केवल इसी कोशिकांग में निश्चित ध्रुवीयता पायी जाती है। बेकर ने इसे “सूडान ब्लैक अभिरंजक” से अभिरंजित किया और इसे विभिन्न स्राव से संबंधित होना बताया। इसलिए इसको बेकर की बॉडी (baker's body) भी कहते है।

thanks,,,, add in brainly if helpful !

Similar questions