Hindi, asked by shynicashynica2005, 4 months ago

1. निम्न गद्यांश पढ़कर प्रश्ननों के उत्तर दो:
(5)
अकबर के राज्य में रामलाल नाम का एक लालची आदमी रहता था/उसकी मिठाईयों की दुकान थी/उसकी
मिठाईयां दूर-दूर तक प्रसिद्ध थी/मिठाइयों की खुशबू से सबका मन उनकी ओर खिंचा चला आता
था/रामलाल की दुकान के पास ही किसी घर का निर्माण कार्य चल रहा था/वहां बहुत सारे मजदूर काम
करते थे/उनमें राधे नाम का आदमी भी वहां काम करता था/वह बहुत गरीब था/उसके पास मिठाईयां
खरीदने के लिए पैसे न थे/वह हर दिन दुकान के पास आकर अपना रुखा-सूखा भोजन खाने बैठ जाता
था/वह मिठाई की खुशबू का आनंद लेते हुए खाना खाता था/
उत्तर दो:
1. रामलाल कैसा व्यक्ति था?
2. रामलाल की दुकान के पास क्या काम हो रहा था
3. राधे क्या काम करता था
4. राधे कैसा व्यक्ति था
5. राधे मिठाई की------------का आनंद लेते हुए खाना खाता था/​

Answers

Answered by Anonymous
312

Answer:

उत्तर :-

प्रश्नों के उत्तर निम्नलिखित हैं -

1. रामलाल कैसा व्यक्ति था?

  • ► रामलाल एक लालची आदमी था।

2. रामलाल की दुकान के पास क्या काम हो रहा था?

  • ► रामलाल की दुकान के पास घर का निर्माण कार्य हो रहा था।

3. राधे क्या काम करता था?

  • ► राधे श्याम एक मजदूर था।जो घरों के निर्माण का कार्य करता था।

4. राधे कैसा व्यक्ति था?

  • ► राधे एक गरीब व्यक्ति था।जो की मजदूरी करता था।

5. राधे मिठाई की-----का आनंद लेते हुए खाना खाता था।

  • ► राधे मिठाई की खुशबू का आनंद लेते हुए खाना खाता था।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

\bf{संबंधित\:अन्य\: प्रश्न}:-

निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर (50-60 शब्दों में) लिखिए −

लेखक ने धूल और मिट्टी में क्या अंतर बताया है?

https://brainly.in/question/4713330

Answered by pankajyadav123
6

Answer:

रामलाल एक लालची आदमी था।

रामलाल की दुकान के पास घर का निर्माण कार्य हो रहा था।

राधे श्याम एक मजदूर था।जो घरों के निर्माण का कार्य करता था।

राधे एक गरीब व्यक्ति था।जो की मजदूरी करता था।

राधे मिठाई की खुशबू का आनंद लेते हुए खाना खाता था।

hope It Helps.

Similar questions