1. निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए |
(5 marks)
एक राजा ने अपने राज्य के चित्रकार को बुलाकर कहा कि वह उसके राज्य में से एक
बहुत मासूम चेहरा तथा एक बहुत क्रूर चेहरा ढूँढकर उनके चित्र बनाकर ले आए | चित्रकार ने
कुछ समय खोजबीन की | उसे गड़रियों की बस्ती में एक मिट्टी से सना हुआ बहुत मासूम
बच्चा मिला | चित्रकार ने उसका चित्र बनाया तथा राजा को दिया | राजा को चित्र पसंद
आया | उसने चित्रकार को पुरस्कार दिया | अब चित्रकार ने क्रूर चेहरे की खोज - बीन आरंभ
कर दी | बहुत स्थानों पर गया, परंतु जैसी क्रूरता चित्रकार दिखाना चाहता था वह उसे नहीं
मिली | कई वर्ष बीत गए | एक दिन चित्रकार राजा से अनुमति लेकर कारागार में गया |
वहाँ उसे एक कैदी दिखा जिसके चेहरे में क्रूरता टपक रही थी | चित्रकार ने चित्र बनाना
आरंभ किया | वह उसे मासूम बच्चे के चित्र से मिलाकर देख भी रहा था | कैदी ने पूछा,"यह
किसका चित्र है?" चित्रकार ने बताया कि यह चित्र उसने बहुत वर्ष पहले एक मासूम बच्चे
का बनाया था | यह सुनकर वह कैदी फूट-फूट कर रो पड़ा |चित्रकार ने पूछा, “क्या हुआ ?"
कैदी बोला,"यह मेरे ही बचपन का चित्र है ।" चित्रकार स्तब्ध रह गया | उसने कैदी से पूछा,
तुम्हारी यह दशा कैसे हुई?” कैदी का संक्षिप्त उत्तर था, “परिस्थितियाँ |"
क. राजा किस प्रकार के दो चित्र बनवाना चाहता था ?
ख. चित्रकार ने पहले किसका चित्र बनाया ?
ग. चित्रकार क्रूर चेहरे का चित्र क्यों नहीं बना सका ?
घ, मासूम बच्चा कैदी कैसे बन गया ?
ङ. गट्यांश के उचित शीर्षक दीजिए |
READ THE FOLLOWING PASSAGE AND ANSWER THE QUESTIONS IAM GIVING U 25 POINTS PPS ANSWER IT I WILL MARK U HAS BRAINLIEST ANSWER ALSO
Answers
Answered by
2
Explanation:
क. राजा एक मासूम चेहरा तथा एक बहुत क्रूर चेहरा का चित्र बनाना चाहता था।
ख. चित्रकार ने मिट्टी से सने बहुत मासूम बच्चे का चित्र पहले बनाया ।
ग.चित्रकार क्रूर चेहरे का चित्र नहीं बना सका क्योंकी जैसी क्रूरता चित्रकार दिखाना चाहता था वह उसे नहीं
मिली ।
घ. मासूम बच्चा परिस्थिती के वजह से कैदी बन गया ।
ङ. परिस्थिती।
Answered by
0
Answer:
og ho ho ph
Explanation:
hldhlitstidhstodhk. ch oh kbogcbk oh to hlcog ho ho ho gkxhovj joc yck jpchp godhp no ifzo
Similar questions