1.निम्नलिखित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए-(3)
मेरा
जूता भी कोई अच्छा नहीं है। यों ऊपर से तो अच्छा दिखता है। अंगुली बाहर नहीं निकलती, पर अंगूठे के नीचे
तला फट गया है। अँगूठा जमीन में घिसता है और पैनी मिट्टी पर कभी रगड़ खाकर लहूलुहान भी हो जाता है। पूरा
तला गिर जाएगा, पूरा पंजा छिल जाएगा, मगर अँगुली बाहर नहीं दिखेगी। तुम्हारी अँगुली दिखती है पर पाँव
सुरक्षित है। मेरी अँगुली ढकी है पर पंजा नीचे घिस रहा है। तुम परदे का महत्व ही नहीं जानते, हम परदे पर कुर्बान
हो रहे हैं।
i.लेखक का जूता अच्छा क्यों नहीं है?
Answers
Answered by
0
Answer:
i.लेखक का जूता अच्छा क्यों नहीं है?
= लेखक का जूता इसलिए अच्छा नहीं था क्यूंकि अंगुली बाहर नहीं निकलती, पर अंगूठे के नीचे तला फट गया है। अँगूठा जमीन में घिसता है और पैनी मिट्टी पर कभी रगड़ खाकर लहूलुहान भी हो जाता है। पूरा तला गिर जाएगा, पूरा पंजा छिल जाएगा, मगर अँगुली बाहर नहीं दिखेगी। तुम्हारी अँगुली दिखती है पर पाँव सुरक्षित है। मेरी अँगुली ढकी है पर पंजा नीचे घिस रहा है। तुम परदे का महत्व ही नहीं जानते, हम परदे पर कुर्बान हो रहे हैं।
Similar questions