Hindi, asked by pradhanayushman29, 1 day ago

1. निम्नलिखित मुहावरों के अर्थ लिखिए
अक्ल पर पत्थर पड़ना,
अपने मुँह मियाँ मिट्ठू बनना,
आँखें खुलना,
आकाश से बातें करना,
कान का कच्चा होना,
चार चाँद लगना,
दाँत खट्टे करना,
दाल में काला होना,
बाएँ हाथ का खेल,
हाथ पाँव फूलना,
खरी खोटी सुनाना,
बाल भी बाँका ना होना।

Answers

Answered by vandanagrover43
1

Explanation:

सोच विचार कर काम ना करना 2अपनी प्रशंसा खुद करना 3सच्चाई का पता चलना 4ऊंचा उड़ना 5किसी की भी बात में विश्वास कर लेना 6किसी चीज की सुंदरता या शोभा का बहुत बढ़ जाना 7किसी को हरा देना 8कुछ गड़बड़ होना 9बहुत आसान काम 10बहुत डर जाना 11भला बुरा कहना 12बिल्कुल नुकसान न पहुँचना

Similar questions