Geography, asked by rock3529, 10 months ago

1. निम्नलिखित में से किन वायव फ़ोटो में क्षितिज तल प्रतीत होता है?
(i) ऊध्र्वाधर (ii) लगभग ऊर्ध्वाधर (iii) अल्प तिर्यक (iv) अति तिर्यक

Answers

Answered by pankajroy2
0

Answer:

according to me. second option is right

Answered by bhatiamona
0

निम्नलिखित में से किन वायव फ़ोटो में क्षितिज तल प्रतीत होता है?  

इसका सही जवाब है :

(iv) अति तिर्यक

अति तिर्यक में वायव फ़ोटो में क्षितिज तल प्रतीत होता है|

व्याख्या

अति तिर्यक फोटोग्राफ:  ऊध्र्वाधर अक्ष से कैमरे की धुरी को लगभग 60 डिग्री झुकने पर एक अति अति तिर्यक फोटोग्राफ होता है| इस प्रकार की फोटोग्राफी की प्रारंभिक सर्वेक्षण में उपयोगी होती है| अति तिर्यक फोटोग्राफ में क्षितिज प्रतीत होता है|

वायव फ़ोटो वायुयान तथा हैलीकॉप्टर में लगे परिशुद्द कैमरे के द्वारा लिए गए फोटोग्राफ को वायव फ़ोटो कहा जाता है| इस तरह से प्राप्त किए गए फोटोग्राफ स्थलाकृतिक मानचित्रों को बनाने तथा लक्ष्यों की व्याख्या करने के लिए अपयोगी होते है| वायव फोटोग्राफी वायुवाहित प्लेटफार्म से लिए जाने वाले वायव फोटो की कला, विज्ञान और तकनीक के अंदर आती है|

 

भूगोल में प्रयोगात्मक कार्य पाठ से  संबंधित प्रश्न

https://brainly.in/question/15944827

निम्नलिखित में से किस वायव फ़ोटो में अधोबिंदु एवं प्रधान बिंदु एक-दूसरे से मिल जाते हैं?

(i) ऊध्र्वाधर (ii) लगभग ऊध्र्वाधर (iii) अल्प तिर्यक (iv) अति तिर्यक

https://brainly.in/question/15944838

नीचे दिए गए चार विकल्पों में से सही उत्तर चुने :

(i) प्रत्येक दिन के लिए भारत के मौसम मानचित्र का निर्माण कौन-सा विभाग करता है?

(क) विश्व मौसम संगठन (ख) भारतीय मौसम विभाग (ग) भारतीय सर्वेक्षण विभाग (घ) इनमें से कोई नहीं

Similar questions