Geography, asked by rock3529, 8 months ago

1. निम्नलिखित में से किन वायव फ़ोटो में क्षितिज तल प्रतीत होता है?
(i) ऊध्र्वाधर (ii) लगभग ऊर्ध्वाधर (iii) अल्प तिर्यक (iv) अति तिर्यक

Answers

Answered by pankajroy2
0

Answer:

according to me. second option is right

Answered by bhatiamona
0

निम्नलिखित में से किन वायव फ़ोटो में क्षितिज तल प्रतीत होता है?  

इसका सही जवाब है :

(iv) अति तिर्यक

अति तिर्यक में वायव फ़ोटो में क्षितिज तल प्रतीत होता है|

व्याख्या

अति तिर्यक फोटोग्राफ:  ऊध्र्वाधर अक्ष से कैमरे की धुरी को लगभग 60 डिग्री झुकने पर एक अति अति तिर्यक फोटोग्राफ होता है| इस प्रकार की फोटोग्राफी की प्रारंभिक सर्वेक्षण में उपयोगी होती है| अति तिर्यक फोटोग्राफ में क्षितिज प्रतीत होता है|

वायव फ़ोटो वायुयान तथा हैलीकॉप्टर में लगे परिशुद्द कैमरे के द्वारा लिए गए फोटोग्राफ को वायव फ़ोटो कहा जाता है| इस तरह से प्राप्त किए गए फोटोग्राफ स्थलाकृतिक मानचित्रों को बनाने तथा लक्ष्यों की व्याख्या करने के लिए अपयोगी होते है| वायव फोटोग्राफी वायुवाहित प्लेटफार्म से लिए जाने वाले वायव फोटो की कला, विज्ञान और तकनीक के अंदर आती है|

 

भूगोल में प्रयोगात्मक कार्य पाठ से  संबंधित प्रश्न

https://brainly.in/question/15944827

निम्नलिखित में से किस वायव फ़ोटो में अधोबिंदु एवं प्रधान बिंदु एक-दूसरे से मिल जाते हैं?

(i) ऊध्र्वाधर (ii) लगभग ऊध्र्वाधर (iii) अल्प तिर्यक (iv) अति तिर्यक

https://brainly.in/question/15944838

नीचे दिए गए चार विकल्पों में से सही उत्तर चुने :

(i) प्रत्येक दिन के लिए भारत के मौसम मानचित्र का निर्माण कौन-सा विभाग करता है?

(क) विश्व मौसम संगठन (ख) भारतीय मौसम विभाग (ग) भारतीय सर्वेक्षण विभाग (घ) इनमें से कोई नहीं

Similar questions