भारत में वायव फ़ोटो का संक्षिप्त में वर्णन करें।
Answers
Answer:
sorry please use English
भारत में वायव फ़ोटो का संक्षिप्त वर्णन
वायव फ़ोटो वायुयान या हेलिकॉप्टर में रखे गए कैमरे द्वारा लिए जाते है| विशेष रूप से वायुयानों में प्रयोग किए जाने वाले परिशुद्द कैमरे से जिसे वायु कैमरा कहते है| इन फोटो चित्रों द्वारा बहुत ही कम समय में भूतल के विभिन्न तथ्यों की विस्तार में जानकारी प्राप्त की जा सकती है|
भारत में सब से पहले 1920 में बड़े पैमाने पर आगरा शहर से वायव फोटो लिया गया था| उसके बाद भारतीय सर्वेक्षण विभाग का वायु सर्वेक्षण के द्वारा इरावदी डेल्टा के वनों का वायु सर्वेक्षण किया गया जो की 1923-24 के दोरान पूरा हुआ था| इस के बाद इसी प्रकार के अनेक सर्वेक्षण किए गए तथा वायव फोटो से मानचित्र बनाने की उन्नत तकनीकी का उपयोग किया गया | आजकल भारत में पूरे देश का वायव फोटो वायु सर्वेक्षण निदेशालय नई दिल्ली की देख रेख में किया जाता है|
भारत में तीन उड्डयन एजेंसियों को
भारतीय वायु सेना, वायु सर्वेक्षण कंपनी तथा राष्ट्रीय सुदूर संवेदी संस्था को भारत में वायव फोटो लेने के लिए सरकारी तोर पर अधिकृत किया गया है|
भूगोल में प्रयोगात्मक कार्य पाठ से संबंधित प्रश्न
वायव फ़ोटो किस प्रकार खींचे जाते हैं?
https://brainly.in/question/15944832