1.
निम्नलिखित में से किस रिपोर्ट/पुस्तक में 'धारणीय (सतत) विकास' को सबसे पहले औपचारिक रूप की प्रबशा क्या गया
परिभाषित किया गया ?
(1) साइलेंट स्प्रिंग
(2) द लिमिट्स टू ग्रोथ
(3)
आवर कॉमन फ्यूचर
(4) एजेंडा 21
Answers
Answered by
0
Answer:
I think so option 3 is the answer
Answered by
0
Answer:आवर कॉमन फ्यूचर
Explanation:
हमारा साझा भविष्य अथवा ब्रंटलैण्ड रिपोर्ट 1987 में संयुक्त राष्ट्र के ब्रंटलैण्ड आयोग द्वारा जारी रिपोर्ट है।संयुक्त राष्ट्र ने 1983 में एक आयोग गठित किया जिसकी अध्यक्षा पूर्व नार्वेजियन प्रधानमंत्री ग्रो हर्लेम ब्रंटलैण्ड (Gro Harlem Brundtland) थीं। उन्ही के नाम पर इस आयोग को ब्रंटलैण्ड आयोग और रिपोर्ट को ब्रंटलैण्ड रिपोर्ट कहा गया।
इस रिपोर्ट के छपने से पूरे विश्व का ध्यान पर्यावरणीय समस्याओं कि भयावहता और मनुष्य के अस्तित्व पर मंडरा रहे संकट की ओर आकर्षित हुआ। संधारणीयता और संधारणीय विकास जैसे शब्दों की पापुलरिटी इसी रिपोर्ट के आने के बाद बढ़ी।
Similar questions