Hindi, asked by chillayagnesh, 7 months ago

1. निम्नलिखित प्रश्नों के सही उत्तर का क्रमाक्षर चुनकर
कोष्ठक में लिखिए।
कामयाब होने के लिए हममें क्या होना चाहिए ?

Answers

Answered by Rameshjangid
0

कामयाब होने के लिए हममें सच्ची लगन और परिश्रमी स्वभाव होना चाहिए l

  • कामयाब होने के लिए जीवन में एक लक्ष्य बनाकर और उसी पर फोकस करना चाहिए।
  • अपने अंदर आत्मविश्वास जगाकर हमेशा नए काम को करने के लिए पहले योजना बना लेनी चाहिए l
  • चाणक्य कहते हैं कि किसी भी कार्य को करने से पहले व्यक्ति को योजना बनानी चाहिए।
  • हमेशा मेहनत करने का प्रण ले आचार्य चाणक्य के मुतालिक सफलता की पहली सीढ़ी परिश्रम है।और काम पूरा होने से पहले योजना का खुलासा कभी नहीं करना।
  • यदि सफलता प्राप्त करनी है तो व्यक्ति को हमेशा बड़ा सोचना होगा भेड़ चाल का हिस्सा ना बने साथ ही आलस को छोड़ कर स्वनुशाषन का पालन करना चाहिए।
  • जीवन में सफल होना है तो परिश्रम से कभी नहीं भागना चाहिए।

For more questions

https://brainly.in/question/21817700

https://brainly.in/question/43974479

#SPJ3

Answered by bhatiamona
1

कामयाब होने के लिए हममें क्या होना चाहिए ?

सफल कामयाब होने के लिए हमें लगातार परिश्रम करना चाहिए। कामयाबी का एक ही मंत्र होता है। वह है लगातार परिश्रम करना। लगातार किसी कार्य में लगे रहने से और परिश्रम करते रहने से उस कार्य में सफलता मिली निश्चित होती है। अक्सर ऐसा होता है कि किसी कार्य में सफलता मिलने में देर होकर हम निराश होकर हार मान लेते हैं और कार्य को अधूरा ही छोड़ देते हैं जबकि यह जरूरी नहीं कि किसी कार्य में सफलता मिलने में देर हो रही है तो की सफलता मिलेगी ही नहीं। अक्सर कुछ कार्यों में देर से सफलता मिलती है इसलिए अगर हम अपने किसी लक्ष्य को पाने के लिए लगे हुए हैं तो हमें अंत तक लगे रहना चाहिए और कठोर परिश्रम करना चाहिए कठोर परिश्रम का हमें अवश्य मिलेगा और कामयाब होंगे।

#SPJ2

Learn more:

https://brainly.in/question/33032471?msp_poc_exp=6

मोतियों की फसल वस्तुतः क्या थी​?

https://brainly.in/question/36512565

बस खराब होने पर कंडक्टर ने क्या किया?​

Similar questions