Hindi, asked by pjppostaria, 22 days ago

1. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए: (1) कवि ईश्वर से क्या चाहते हैं? (2) 'तू अपनी नज़र हम पर रखना' ऐसा कवि क्यों कहते हैं? (3) कवि किसे सबसे ताकतवाला मानते हैं? क्यों? (4) कवि खुद से क्या कहना चाहते हैं ?
class-8 L-1​

Answers

Answered by pari9054
16

प्रशन-कवि ईश्वर से क्या चाहते हैं?

उत्तर - कवि ईश्वर से प्रार्थना कर रहा है। वह यह चाहता है कि वह हर मुसीबत का सामना खुद करे। भगवान उसे केवल इतनी शक्ति दें कि मुसीबत में वह घबड़ा न जाए। वह भगवान से केवल आत्मबल चाहता है और स्वयं सब कुछ के लिए मेहनत करना चाहता है।

प्रशन - 'तू अपनी नज़र हम पर रखना' ऐसा कवि क्यों कहते हैं?

उत्तर- तू अपनी नजर हम पर रखना ऐसा कवि क्यों कहते हैं? उत्तर : ' तू अपनी नजर हम सब पर रखना' ऐसा कवि इसलिए कहते हैं कि उसी की इच्छा से हमारा जन्म हुआ है, और उसी की इच्छा से यह शरीर और प्राण हमने पाए हैं। हमारा जीवन उसके भरोसे है। वही हमारा रखवाला है इसलिए कवि कहते हैं कि तू अपनी नजर हम पर हमेशा रखना।

प्रशन-कवि किसे सबसे ताकतवाला मानते हैं? क्यों? (4) कवि खुद से क्या कहना चाहते हैं ?

उत्तर- कवि अपने कलम को ताकत मानते है कयोंकि वह अपनी कलम से कुछ भी कर सकते हैं

मुझे आशा है की मेरे उत्तर अापको मदद दिये होंगे

Similar questions