Hindi, asked by rajjogupta317, 7 months ago

1. नेपाल से तिब्बत जाने वाले मुख्य मार्ग का महत्व बताइए।​

Answers

Answered by ItzMADARA
34

तिब्बत-नेपाल हाईवे। चीन ने तिब्बत से हो कर नेपाल सीमा तक जाने वाले एक हाईवे को खोल दिया है, इसका इस्तेमाल नागरिक और सैन्य उद्देश्यों के लिए किया जा सकता है। यह हाईवे भारत के लिए भी चिंता का सबब हो सकता है। यह राजमार्ग तिब्बत की राजधानी ल्हासा को नेपाल सीमा पर स्थित झांगमू से जोड़ेगा।

please mark it BRAINLIEST......

Answered by shubhamkumar890
16

Answer:

तिब्बत (Tibet) एशिया का एक देश है जिसकी भूमि मुख्यतः उच्च पठारी है। इसे पारम्परिक रूप से बोड या भोट भी कहा जाता है। इसके प्रायः सम्पूर्ण भाग पर चीनी जनवादी गणराज्य का अधिकार है जबकि तिब्बत सदियों से एक पृथक देश के रूप में रहा है। यहाँ के लोगों का धर्म बौद्ध धर्म की तिब्बती बौद्ध शाखा है तथा इनकी भाषा तिब्बती है। चीन द्वारा तिब्बत पर चढ़ाई के समय (1955) वहाँ के राजनैतिक व धार्मिक नेता दलाई लामा ने भारत में आकर शरण ली और वे अब तक भारत में सुरक्षित हैं।

Similar questions