1 नई कक्षा व नए स्कूल के बारे में बताते हुए नानी को पत्र
Answers
नई कक्षा व नए स्कूल के बारे में बताते हुए नानी को पत्र :
न्यू शिमला सेक्टर-1
शिमला - 171001 ,
प्रणाम नानी जी ,
प्रणाम नानी जी, आशा करता हूँ आप भी ठीक होंगे | नानी जी पत्र में मैं आपको अपने नए स्कूल और नई कक्षा के बारे में बताना चाहती हूँ | मैंने नए स्कूल में दाखिला ले लिया है | मेरा नया स्कूल बहुत अच्छा है | मेरा स्कूल बहुत बड़ा है | मेरे स्कूल में खेलने के इए बहुत बड़ा मैदान है | मेरी नई कक्षा बहुत अच्छी है | कक्षा में बैठने के लिए बहुत अच्छे बेंच है | स्कूल के सभी अध्यापक बहुत अच्छे है |
नानी आपके पत्र का इंतजार करूंगी | अपना ख्याल रखना | छुट्टियों में आपके पास आउंगी |
आपकी प्यारी ,
स्नेहा |
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/7346620
Write a letter to your grandfather about your summer vacation in Hindi