Social Sciences, asked by roy337512, 1 month ago

1. औपनिवेशिक काल में चित्रकला की प्रमुख शैलियों पर संक्षेप में प्रकाश डालिए।

Answers

Answered by Sandra001
5

Explanation:

औपनिवेशिक काल के दौरान भारतीय कला पर पश्चिमी प्रभाव पूरी तरह से पडऩे लगा था। इस काल के दौरान कई ऐसे चित्रकार हुए जिन्होंने पश्चिमी दृष्टिकोण और यथार्थवाद के वेश में भारतीय विषयों का सुंदर चित्रण किया। इसी दौरान जेमिनी रॉय जैसे कलाकार भी थे जिन्होंने लोककला से प्रेरणा ली।

Similar questions