Social Sciences, asked by NishuKumari83, 1 month ago

1. प्राथमिक, दितियक, तृतीयक क्षेत्रो का अर्थवस्था में क्या योगदान है ! इसकी तुलना करे?

2. राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार अधि अधिनियम 2005 का क्या विशेषता है​

Answers

Answered by gungun8686
8

Answer:

hope its hels you

Explanation:

अर्थव्यवस्था में तीन क्षेत्रक होते हैं जिनके नाम हैं, प्राथमिक (कृषि तथा सम्बन्धित गतिविधयाँ), द्वितीयक (विनिर्माण आदि) तथा तृतीयक (सेवाएं)। ये सभी क्षेत्रक राष्ट्रीय आय के सृजन तथा वृद्धि में रोजगार के अवसरों के सृजन में, वस्तु ___ और सेवाओं की आपूर्ति करने में तथा आधारिक संरचना के सृजन में योगदान देते हैं।

राष्ट्रीय ग्रामीण रोज़गार गारंटी अधिनियम, 2005 की मुख्य विशेषताएँ क्या हैं? (i) इस अधिनियम को सितम्बर 2005 में पारित किया गया। ... (iii) यह अधिनियम प्रत्येक वर्ष देश के 200 जिलों में प्रत्येक ग्रामीण परिवार को 100 दिन के सुनिश्चित रोज़गार का प्रावधान करता है। बाद में इस योजना का विस्तार 600 जिलों में कर दिया जायेगा

Similar questions