1)
प्रकाश/प्रगाति सालुंखे, वर्तकनगर , जालना से अपने मित्र / सहेली गौख/गौखी चव्हान,
शाहलाद नगर बीड को जन्मदिन की बधाई देने हेतु पत्र लिखता / लिखती है।
Answers
प्रकाश / प्रगति सालुंखे, वर्तकनगर, जालना से अपने मित्र / सहेली गौरव / गौरदी चव्हाण, आह्लाद नगर, बीड को जन्मदिन की बधाई देने हेतु पत्र लिखता / लिखती है।
प्रेषक :
प्रकाश सालुंखे ,
वर्तकनगर ,
जालना |
प्राप्तकर्ता :
गौरव चव्हाण ,
आह्लाद नगर
बीड |
प्रिय मित्र ,
हेल्लो गौरव , आशा करता हूँ , तुम अपने स्थान में सुरक्षति होगे | पत्र के माध्यम से मैं तुम्हें , तुम्हारे सबसे बड़े दिन कि बधाई देना चाहता हूँ | मेरी तरफ़ से तुम्हें तुम्हारे जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई देना चाहता हूँ |आशा करता हूँ , तुम्हें जीवन में सभी खुशियाँ मिले | तुम हमेशा खुश रहो | अपना ध्यान रखना , कोरोना खत्म होते ही , मैं तुमसे मिलने जरुर आऊंगा | तुम्हारे पत्र का इंतजार करूंगा |
तुम्हारा मित्र ,
प्रकाश सालुंखे |
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
brainly.in/question/4425329
आपके मित्र का बनाया हुआ मॉडल अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान मेले के लिए चुन किया गया है । उसे बधाई देते हुए पत्र