Science, asked by ayansh1987, 10 months ago

1. पोषण के दो प्रमुख प्रकार कौन-कौन-से हैं?​

Answers

Answered by Anonymous
2

पोषण कितने प्रकार के होते है

#️⃣*️⃣#️⃣*️⃣पोषण के प्रकार*️⃣#️⃣*️⃣#️⃣

••सुपोषण••

पोषण की वह स्थिति जब भोजन द्वारा मनुष्य को अपनी आवश्यकतानुसार सभी पोषक तत्व उचित मात्रा में मिले, सुपोषण कहलाती है।

••कुपोषण••

पोषण की वह स्थिति जब भोजन द्वारा मनुष्य को या तो अपनी आवश्यकतानुसार कम पोषक तत्व मिले या आवश्यकता से अधिक पोषक तत्व मिले, कुपोषण कहलाती है। कुपोषण में अल्पपोषण एवं अत्यधिक पोषण दोनों शामिल हैं।

••अल्पपोषण••

कुपोषण की वह स्थिति जिसमें पोषक तत्व गुण व मात्रा में शरीर के लिये पर्याप्त नहीं होते अर्थात् एक या एक से अधिक पोषक तत्वों की कमी पायी जाती है, अल्पोषण कहलाती है। इस प्रकार का पोषण अधिक समय तक दिया जाने पर शारीरिक एवं मानसिक विकास रूक जाता है। जैसे आयरन की कमी से एनीमिया होना।

••अत्यधिक पोषण••

पोषण की वह स्थिति जिसमें पोषक तत्व गुण व मात्रा में आवश्यकता से अधिक हो अत्यधिक पोषण कहलाती है।

have a nice day dear ✌✌

<marquee Scrollamount=600>❤itsalen❤

Similar questions