Hindi, asked by sharmacontractor6, 8 months ago


1. पाठ- 'बच्चे काम पर जा रहे हैं' के आधार पर किसी एक बाल मजदूर का साक्षात्कार
लेते हुए एक रिपोर्ट कीजिए।

Answers

Answered by vc6070180
5

Answer:

बाल मजदूरी निबंध 1 (100 शब्द)

किसी भी क्षेत्र में बच्चों द्वारा अपने बचपन में दी गई सेवा को बाल मजदूरी कहते है। इसे गैर-जिम्मेदार माता-पिता की वजह से, या कम लागत में निवेश पर अपने फायदे को बढ़ाने के लिये मालिकों द्वारा जबरजस्ती बनाए गए दबाव की वजह से जीवन जीने के लिये जरुरी संसाधनों की कमी के चलते ये बच्चों द्वारा स्वत: किया जाता है, इसका कारण मायने नहीं रखता क्योंकि सभी कारकों की वजह से बच्चे बिना बचपन के अपना जीवन जीने को मजबूर होते है।

Answered by bhatiamona
3

'बच्चे काम पर जा रहे हैं' के आधार पर किसी एक बाल मजदूर का साक्षात्कार की रिपोर्ट,

आज हमारी अपना हिमाचल  चैनल  की टीम ने शिमला जिले के गांव में बहुत से  बाल मजदूर बच्चों से बात की | हम ने बहुत से सारे बच्चे जो काम मजदूरी कर रहे थे | बहुत से बच्चे सेब के बगीचों में काम कर रहे थे , कुछ बच्चे लोगों के घरों में काम के रहे थे |

हम ने एक बच्चे से बात की , आप स्कूल क्यों नहीं जाते हो , और यह काम क्यों करते हो ?

बच्चे ने कहा हमें अपना घर चलाने के लिए करना पड़ता है , मेरे पिता जी बहुत दारू पीते है  और मेरे छोटे भाई-बहन भी है , इसलिए अपनी पिता जी के बदले मुझे आना पड़ता है |

यह जानकर बहुत दुःख हुआ यह बच्चे न चाहते हुए भी इन्हें यह काम करना पड़ता है | मेरा भी स्कूल जाने का बहुत मन होता है, लेकिन  हमारे जीवन में दुःख ही बहुत है |

उन्हें बाल मजदूर बनना पड़ता है |  

Similar questions