1. पाठ 'ईश्वर चंद्र विद्यासागर' के अनुसार आप ईश्वर चंद्र के किन-किन गुणों से प्रभावित हैं ? इन गुणों को आप अपने
जीवन में किस प्रकार अपनाएँगे?
(2)
Answers
Answered by
1
मैं ईश्वरचंद्र विद्यासागर के दृढ़ संकल्प और धैर्यपूर्वक कार्य करने के गुण से अत्यधिक प्रभावित हुआ।
बचपन मे जब गरीबी के कारण विद्यासागर जी पढ़ाई नही कर पा रहे थे तो उस समय गरीब पिता की इस संतान ने अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए मात्र आठ वर्ष की इस अल्पायु में ही अपने गाँव से कोलकाता तक की वह बीस मील की लंबी दूरी और यात्रा पैदल चलकर ही तय की थी । उनकी इस घटना ने मुझे अत्यंत प्रभावित किया । इसी के साथ ईश्वरचन्द्र स्वयं निर्धन होने के बावजूद दूसरों की भी पूरी मदद किया करते थे। वह भूखों को भोजन, वस्त्रहीनों को वस्त्र, गरीब विद्यार्थियों को शिक्षण पुस्तकें और कमजोर विद्यार्थियों को पढ़ाया भी करते थे। मैं उनके इन्ही गुणों को अपनाना चाहता हूँ ।
For more questions
https://brainly.in/question/47770984
https://brainly.in/question/41023648
#SPJ1
Similar questions