1-पत्र
अपने छोटे भाई को विद्यालय में सर्वक्षेष्ठ वक्ता घोषित किये जाने पर बधाई पत्र लिखिए।
Answers
Answer:
here is only the content portion.. write your own address
अपने छोटे भाई को विद्यालय में सर्वक्षेष्ठ वक्ता घोषित किये जाने पर बधाई पत्र निम्न प्रकार से लिखा गया है।
104, कुंज विला,
अधेरी,
मुंबई।
दिनांक : 31/7/22
विषय : छोटे भाई को बधाई देने हेतु।
प्रिय अनुज,
आशा है तुम छात्रावास में सकुशल होगे। यहां पर भी सब कुशल मंगल है।
आगे समाचार यह है कि तुम अपने विद्यालय में सर्वश्रेष्ठ वक्ता घोषित हुए हो, इसकी सूचना हमें मिली। सुनकर बहुत प्रसन्नता हुई। तुम्हे बहुत बहुत बधाई हो। हम सभी को तुम पर गर्व है। मां तो इतनी प्रसन्न हुई कि सभी पड़ोसियों को बता रही थी। वह तुम्हे बहुत याद करती है। तुम समय समय पर पत्र लिखा करो।
जानती हूं कि पढ़ाई अधिक होने के कारण तुम्हे समय नहीं मिलता होगा परन्तु तुम्हारे पत्र से मन को तसल्ली मिल जाती है।
आगामी महीने तुम्हारी विद्यालय में दूसरी भाषण प्रतियोगिता है , उसकी तैयारी कैसी चल रही है? तुम्हे उसमे भी प्रथम आना है।
भगवान करे तुम्हे जीवन में हर कार्य में सफलता प्राप्त हो। हम सब की शुभकामनाएं तुम्हारे साथ है।
तुम्हारी बहन,
क. ख. ग ।
#SPJ 2