1.पत्र लेखन
आपका मित्र विदेश यात्रा पर जा रहा है। उसकी मंगल यात्रा की कामना करते हुए पत्र लिखिए।
Answers
Answer:
15-बी, अद्वैत अपार्टमेंटस कुवेंपु नगर मंगलूरू –01
दिनांकः 20 अगस्त, 2018
प्रिय मित्र
तीर्थराज सप्रेम नमस्कार। आज ही तुम्हारा पत्र मिला। पढ़कर बहुत प्रसन्नता हुई कि तुम कम्प्यूटर की वेब साइट डिजाइनिंग प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर अव्वल आये हो। अब तुम इस प्रतियोगिता के अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेने के लिए कनाडा जा रहे हो। इस उपलब्धि के लिए तुम्हें मेरी ओर से हार्दिक बधाई। मुझे भरोसा है कि तुम इस प्रतियोगिता में भी अवश्य विजयी रहोगे। लगन, परिश्रम और दृढ़ संकल्प की भावना तुम में कूट-कूट कर भरी है। अपना तथा अपने देश का नाम ऊँचा करो। एक बार पुनः मंगलमय यात्रा के लिए मेरी ओर से हार्दिक शुभकामनाएँ। शुभकामनाओं सहित तुम्हारा अनिल सेवा में,
तीर्थराज 271, दूसरा ब्लाक राजाजीनगर, बेंगलूर
विराज अपार्टमेंट,
दूसरी मंज़िल आर एन/४५,
गांधीनगर - 382003
दिनांक : १४, अगस्त, २०२०
प्रिय मित्र अजय सप्रेम नमस्कार।
आज ही तुम्हारा पत्र मिला। सुनकर बड़ी प्रसन्नता हुई की तुम विदेश जा रहे हो। में भगवान से प्राथना करता हू, की तुम तीरंदाजी में प्रथम क्रमांक हासिल करो और सुवर्ण पदक के विजेता बनो। सच कहूं तो हमे आशा नही थी की तुम अंतराष्टीय प्रतियोगिता तक पहुंचोगे। लेकिन तुमरी ज़िद, लगन और मेहनत तुम्हें आज देश विदेश भ्रमण करा रही है।
में यह आशा करता हूं की तुम सदेव शिखर की ऊंचाईयां छूते रहो, हमारे देश का नाम ऊंचा करो। लेकिन हम दोस्तों को तुमरी कमी खलती है। हम यह शर्त लगा कर बैठे है की तुम जितकर आने के बाद हम सब मिलकर प्रीतिभोज करेंगे।
अजय, विजयी होकर आना !!!!
तुम्हारा मित्र
अनिल
Learn more:
अभ्यास का महत्व पर लघु कथा लिखिए
https://brainly.in/question/30446729
क्या तुमने कभी किसी जानवर या पशु पक्षी की मदद की हैं, अपने विचा ५०-७० शब्दों में व्यक्त कीजिए
https://brainly.in/question/43438254