(1)
पत्रलेखन :
निम्नलिखित जानकारी के आधार पर पत्रलेखन कीजिए :
राधेय/राधा चौगुले, रामेश्वरनगर, वर्धा से दोहा प्रतियोगिता में प्रथम क्रमांक
प्राप्त करने के कारण अभिनंदन करते हुए अपने मित्र/सहेली किशोर किशोरी
पाटील, स्टेशन रोड, जालना को पत्र लिखता/लिखती है।
Answers
दी गई जानकारी के आधार पर पत्र लेखन
दिनांक : 24 अप्रेल 2020
प्राप्तकर्ता : 4 किशोर पाटील, स्टेशन रोड जालना (महाराष्ट्र)
प्रेषक : किशोर चौगुले, वर्धा (महाराष्ट्र)
प्रिय मित्र किशोर,
आज ही मुझे समाचार पत्र से माध्यम से पता चला कि तुम्हें दोहा प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। इतना सुखद समाचा जानकर अपार हर्ष हुआ। मैं तुम्हे बधाई देने के लिये स्वयं को ना रोक सका, इसलिये तुरंत पत्र लिखने बैठ गया।
तुम्हारी इस इस सफलता पर मेरी तरफ से हार्दिक शुभकामनायें।
तुम्हारी इस ,सफलता पर मुझे अपार हर्ष हो रहा है। ईश्वर से कामना करता हूँ, कि तुम निरंतर यूं ही जीवन के पथ पर सफलता प्राप्त करते रहो।
तुम्हारा मित्र,
राधेय चौगुले,
वर्धा (महाराष्ट्र)
अथवा अरून पाठक, महामंत्री कला सिखाता है, न्यु आवास विकास समिति अरुन विला नाशिक से सवारस्थ