Hindi, asked by sapmbabbar0983, 5 months ago

1 point
8. बलगोबिन भगत हर वर्ष गंगा स्नान
करने क्यों जाते थे?*
O O
उन्हें गंगा का पानी स्वच्छ लगता था ।
O O
उनका मानना था गंगा स्नान से पाप धुल जाते
हैं।
O उन्हें घुमने का शौक था।
O संत समागम और लोक दर्शन के लिए।​

Answers

Answered by Anonymous
1

Answer:

बालगोबिन भगत हर वर्ष गंगा स्नान पर जाते थे। ... वे गंगा स्नान जाते समय अपने घर से ही खा कर चलते थे और वापस अपने घर पर ही आकर खाते थे। उनके अनुसार यदि वे साधु हैं तो साधु को कहीं आते-जाते समय खाने की क्या आवश्यकता है और यदि वे गृहस्थी हैं तो गृहस्थी को भिक्षा मांगकर खाना अच्छा नहीं है।

Similar questions