1 point
8. पुनरुक्त शब्द युग्म शब्द छांट कर
लिखिए-
O आज-कल
O पढ़ना-लिखना
O नन्हीं-नन्हीं
O समाज-सेवा
!
Answers
Answered by
3
पुनरुक्त शब्द होगा...
O नन्हीं-नन्हीं
✎... ‘नन्ही-नन्ही’ एक पुनरुक्त शब्द है, क्योंकि इस शब्द की आवृत्ति लगातार दो बार हुई है।
पुनरुक्त शब्द उन शब्दों को कहते हैं, जिनकी आवृत्ति लगातार दो बार समान अर्थों में होती हो। पुनरुक्त शब्दों का भिन्न-भिन्न अर्थ नहीं होता बल्कि एक ही शब्द तुरंत बाद आता है। काव्य आदि में पुनरुक्त शब्दों का प्रयोग काव्य में किसी शब्द को प्रभावी बनाने के लिए किया जाता है।
बाकी तीनों शब्द समान अर्थ शब्द नहीं है और लेकिन एक-दूसरे के पूरक शब्द है जो अक्सर जोड़ी के रूप में प्रयुक्त किए जाते हैं।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Similar questions