1. राजा दशरथ ने वशिष्ठ मुनि को राम को कौन-सी ज़िम्मेदारी देने की बात बताई? 2. राम के राज्याभिषेक की तैयारियों के समय भरत और शत्रुघ्न कहाँ गए हुए थे? 3. मंथरा को राजमहल में चल रही तैयारियों के कारण की सही जानकारी किससे मिली? 4. मंथरा के मुख से राम के राज्याभिषेक की खबर सुनकर शुरू में कैकेयी को कैसा लगा? 5. अपनी बात मनवाने के लिए कैकेयी किस भवन में जाकर बैठ गई? 6. वर माँगने से पहले कैकेयी ने राजा दशरथ को किसकी सौगंध खाने के लिए कहा? 7. माँगे गए वर पूरे न करने पर कैकेयी ने क्या करने की धमकी दी? II. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर विस्तार से दीजिए: नात तगों ननाना चाहते थे? उनमें युवराज बनने के कौन-कौन से गुण थे?
Answers
Answered by
2
Explanation:
मंथरा रानी कैकेयी को राम के राज्याभिषेक की बात बताती भी है और उन्हें भड़काने की कोशिश भी करती है.
ask one question only this app is for one question answer
Answered by
5
Answer:
- महर्षि विश्वामित्र द्वारा ऐसा कहे जाने पर राजा दशरथ पर मानो बिजली गिर पड़ी वह अचकचा गए उन्हें Page 5 उम्मीद नहीं थी की मुनिवर उनसे राम को मांग लेंगे। उनके सबसे प्रिय पुत्र को पुत्र -वियोग की आशंका से काँप उठे
- उस समय राम के अन्य दो भाई भरत और शत्रुघ्न अपने ननिहाल कैकेेय गए हुए थे। कैकेयी की दासी मन्थरा ने कैकेयी को भरमाया कि राजा तुम्हारे साथ गलत कर रहें है।
- कहते हैं कि विवाह के समय कैकयी की दासी मंथरा भी उसके साथ आ गई थी। ... इस कारण से उसका नाम मंथरा पड़ गया। उसके इस शारीरिक दुर्गुण के कारण वह आजीवन अविवाहित रही। जब कैकेयी का विवाह हो गया तो वह अपने पिता की अनुमति से कैकेयी की अंगरक्षिका बनकर उसके राजमहल में रहने लगी
- वहीं, कैकेयी मंथरा की बातों में आकर व्यथित हो जाती हैं। ... इस क्रम में आगे दिखाया जाता है कि कैकेयी, मंथरा की बातों में आकर कोप भवन में चली जाती है। जहां, राजा दशरथ के आने पर उनसे दो वरदान मांगती है। पहले में श्रीराम को चौदह वर्ष का वनवास और दूसरे वरदान में भरत को राज्य।
Similar questions