Hindi, asked by jungkook12, 9 months ago

1. राजनैतिक में मूल शब्द एवम् प्रत्यय अलग करें
2. सत्संग में समास विग्रह कर नाम लिखें
३. तुम प्रतिदिन सफलता की नई सीढ़ियां चढ़ो में अर्थ की दृष्टि पर वाक्य भेद करें
४. अलंकार लिखें-
चले धनुष से बान साथ ही शत्रु सेना के प्राण चले।​

Answers

Answered by bhatiamona
6

प्रश्न में दिए गए वाक्यों के उत्तर इस प्रकार हैं...

(1) राजनैतिक में मूल शब्द एवं प्रत्यय...

राजनैतिक = राजनीति + इक (प्रत्यय)

(2) सत्संग का समास विग्रह इस प्रकार होगा...

सत्संग = सत्य का संग

समास का नाम = तत्पुरुष समास

(3) तुम प्रतिदिन सफलता की नई सीढ़ियां चढ़ो में अर्थ की दृष्टि पर वाक्य भेद वाक्य इस प्रकार होगा...

वाक्य भेद = इच्छा वाचक वाक्य

कारण = क्योंकि इसमें किसी इच्छा शुभकामना का भाव प्रकट हो रहा है, इसलिए यह एक इच्छा वाचक वाक्य हुआ।

(4) चले धनुषबाण साथ ही शत्रु सेना के प्राण चले।

यहां पर अतिशयोक्ति अलंकार प्रकट हो रहा है, क्योंकि यहां धनुष से बाणों के चलने के साथ ही शत्रु सेना के प्राण निकल गए हैं, इस बात को बढ़ा चढ़ाकर वर्णन किया गया है। जब किसी वाक्य घटना का बढ़ा-चढ़ाकर वर्णन किया जाए तो अतिशयोक्ति अलंकार होता है।

Read more

https://brainly.in/question/14845236

वैचारिक में उपसर्ग प्रत्यय और मूलशब्द

Similar questions