Hindi, asked by alphagg999, 6 months ago

1) रुपरेखा के आधार पर लघु कथा लिखिए- संकेत -(आलसी लड़का, पैसों से भरा एक थैला, बिना प्रयास के ही इतने सारे पैसे, व्यर्थ खर्च, कार्य करने की कोई आवश्यकता ही नहीं, कद्र और उपयोगिता)

Answers

Answered by bhatiamona
318

रुपरेखा के आधार पर लघु कथा

यह कहानी एक लड़के कि है जिसका नाम बेला था| वह अपने नाम की तरह बेला और आलसी लड़का था| एक बार उसे पैसों से भरा हुआ एक थैला मिला| वह उसे देखकर बहुत खुश हो गया| वह पैसों से भरे हुए थैला को देखकर सोचने लगा वाह , इतने सारे मिल गए बिना मेहनत किए हुए| अब तो मैं कुछ भी कर सकता हूँ , अपनी मर्ज़ी से पैसों को खर्च कर सकता हूँ| मुझे कोई भी कार्य करने की आवश्यकता नहीं है|

                              बेला रोज़ बिना मतलब के पैसों को व्यर्थ खर्च करता| बेला को मेहनत के बारे में कुछ भी पता नहीं था| बेला को समय और कद्र और उपयोगिता के बारे कुछ नहीं जनता था| वह बहुत बड़ा आलसी था| एक जब उसके सारे पैसे खत्म हो गए| बेला के पास अपना पेट भरने के लिए  पैसे नहीं थे| उस दिनन उसे समझ आया कि यदि मुझे बिना मेहनत के पैसे मिले थे मुझे उनकी कदर करनी चाहिए थी | पैसों का प्रयोग अच्छे कामों के लिए करना चाहिए था| बेला के पास अब दुःख मनाने के अलावा कुछ नहीं था|

सिख : कहानी से हमें सिख मिलती है कि हमें जीवन में हर चीज़ की कद्र करनी चाहिए|

(आलसी लड़का, पैसों से भरा एक थैला, बिना प्रयास के ही इतने सारे पैसे, व्यर्थ खर्च, कार्य करने की कोई आवश्यकता ही नहीं, कद्र और उपयोगिता)

Answered by rajkumardyavankond
42

Answer:यह कहानी एक आलसी लड़के की है एक बार उससे एक पैसों से भरा थैला मिला वह खुश हो गया सोचने लगा कि बिना प्रयास के ही इतने सारे पैसे मिल गए अब मैं कुछ भी कर सकता हूं और कुछ भी कर सकता हूं मुझे कोई कार्य करने की जरूरत नहीं है वह बिना सोचे समझे पैसों को खर्च करता गया

Explanation:

Similar questions