Hindi, asked by rohitgurjarr14, 5 months ago

1 साल में कितने मौसम hote Hain

Answers

Answered by arnav47017
4

Answer:

खास प्रकार की ऋतु एक साल को कई खंडों में बांटती है. अमूमन ऋतु को 6 भागों में बांटा गया है. वर्षा, ग्रीष्म, शरद, हेमंत, शिशिर, वसंत.

hope this much helps uh ❣️

Answered by bhatiamona
0

एक साल में कितने मौसम होते हैं?

भारत की दृष्टि से देखा जाए तो भारत में 6 मौसम पाए जाते हैं, इनमें तीन मुख्य मौसम होते हैं जोकि इस प्रकार हैं।

गर्मी, सर्दी और बरसात

तीन मौसम यानी ऋतु में सहायक ऋतुएं होती हैं, जोकि इस प्रकार हैं।

बसंत, हेमंत और शिशिर ऋतु।

अंग्रेजी महीने के अनुसार अगर इन सभी मौसम यानि ऋतुओं का विभाजन किया जाए तो भारत में जनवरी से फरवरी माह में शिशिर ऋतु, मार्च से अप्रैल माह में वसंत ऋतु, मई से जून माह में ग्रीष्म ऋतु, जुलाई से अगस्त माह में वर्षा ऋतु, सितंबर से अक्टूबर माह में शरद ऋतु कथा नवंबर से दिसंबर माह में हेमंत ऋतु होती है।

इस तरह भारत में कुल छः मौसम पाये जाते हैं। तीन मुख्य मौसम होते है, जिन्हे 4-4 महीने के तीन काल में बांटा जा सकता है तो तीन सहायक ऋतुओं के साथ दो-दो महीने के छः काल में बांटा जा सकता है।

#SPJ3

Learn more:

https://brainly.in/question/23392482?msp_poc_exp=2

​भारत में कितनी शस्य ऋतुएं पाई जाती हैं ?

https://brainly.in/question/9181839?msp_poc_exp=5

भारत ऋतुओं का देश है। (निबंध)

Similar questions