Hindi, asked by rakesh2cmohan, 6 months ago

1. साना साना हाथ जोडि पाठ के आधार
पर लेखिका को पूरे देश में एक जैसी कौन
सी वस्तु दिखाई दी थी
*​

Answers

Answered by SWEETYASH
0

सार्वनामिक विशेषण

हम जानते हैं कि विशेषण के प्रयोग से विशेष्य का क्षेत्र सीमित हो जाता है। जैसे— ‘गाय’ कहने से उसके व्यापक क्षेत्र का बोध होता है; किन्तु ‘काली गाय’ कहने से गाय का क्षेत्र सीमित हो जाता है। इसी तरह “जब किसी सर्वनाम का मौलिक या यौगिक रूप किसी संज्ञा के पहले आकर उसके क्षेत्र को सीमित कर दे, तब वह सर्वनाम न रहकर ‘सार्वनामिक विशेषण’ बन जाता है।”

जैसे-

यह गाय है। वह आदमी है।

Similar questions