(1) 'सूरसागर' का सबसे चर्चित प्रसंग है
Answers
Answered by
26
Answer:
इसके दो प्रसंग "कृष्ण की बाल-लीला' और "भ्रमर-गीतसार' अत्यधिक महत्त्वपूर्ण हैं।
Answered by
0
Answer:
सूरसागर के सबसे चर्चित और महत्वपूर्ण प्रसंग के नाम निम्नलिखित है:
>कृष्ण की बाल लीला
>भ्रमर-गीतासार
Explanation:
सूरसागर की रचना ब्रजभाषा के महाकवि सूरदास जी ने की थी. सूरदास को उनकी कृष्ण भक्ति के लिए जाना जाता है|
- सूरसागर कीर्तन पदों का एक सुन्दर संग्रह है. जिसे ब्रज भाषा के महाकवि सूरदास जी रचित किया था. इस संकलन की भाषा आदरणीय और आदर्श है|
- सूरसागर के प्रथम नौ अध्याय संक्षित है और दसवा स्कन्ध विस्तार में उपलब्ध है|
- सूरसागर के दो प्रसंग कृष्ण की बाल लीला और भ्रमर-गीतासार अत्यधिक महत्वपूर्ण है|
- सूरदास जी एक महाकवि और संगीतकाल थे. उन्होंने अपना पूरा जीवन कृष्ण भक्ति को समर्पित कर दिया था.
Similar questions