(1) साधु से क्या नहीं पूछना चाहिए ?
पंजाब केसरी के नाम से कौन प्रसिद्ध हैं ?
(3) शल्य चिकित्सा कि प्रवर्तक कौन हैं ?
(4) उपासना करने वाला क्या कहलाता है ?
(5) 'रस' के कितने अंग होते हैं ?
सही जोडी बनाकर लिखिए
(1) 'विनय पत्रिका'
(2) 'गेहूँ और गुलाब'
(ख) तुलसी
(3) 'लोकसंस्कृति की स्मृति रेखाः नर्मदा (ग) अलंका
(4) करूण रस
जग (घ) यात्रा-वृ
(5) वक्रोक्ति
(ड.) शोक
(क) रामवृक्ष
Answers
Answer:
Explanation:
1] साधु से क्या नहीं पूछना चाहिए कबीर के दोहे के अनुसार साधु से उसकी जाति नहीं पूछनी चाहिए क्योंकि कबीर ने कहा था जाति न पूछो साधु की पूछ लीजिए ज्ञान मोल करो तलवार का पड़ी रहने दो म्यान अगर आप साथ किसी साधु से मिलते हैं l
पंजाब केसरी के नाम से किसे जाना जाता हैं? लाला लाजपत राय का जन्म 28 जनवरी, 1865 को पंजाब के मोगा जिले में हुआ था। वे भारत के एक प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी थे। इन्हें 'पंजाब केसरी' भी कहा जाता है।
3] शल्य चिकित्सा (Surgery) के पितामह [3] और 'सुश्रुत संहिता' [4] के प्रणेता आचार्य सुश्रुत का जन्म छठी शताब्दी ईसा पूर्व में काशी में हुआ था। इन्होंने धन्वन्तरि से शिक्षा प्राप्त की। सुश्रुत संहिता को भारतीय चिकित्सा पद्धति में विशेष स्थान प्राप्त है।
4] उपासना करने वाले को उपासक कहते हैं।
5] रस के कुल चार अंग या अवयव होते हैं। रस के ये चार अंग है - (1)स्थायी भाव (2) विभाव (3) अनुभाव एवं (4) संचारी भाव।
1] VinayaPatrika is a devotional poem composed by the 16th-century Indian poet, Goswami Tulsidas, containing hymns to different Hindu deities especially to Lord Rama in extreme humility. The language of the text is Braj Bhasha. Vinaya Patrika is an important work of medieval Hindi Literature and Bhakti
2]गेहूँ और गुलाब लघु उत्तरीय प्रश्न
उत्तर: गेहूँ से मानव के शरीर की पुष्टि होती है और गुलाब से मानव के मानस की तृप्ति होती है।