1. स्वामी दयानन्द के दर्शनों का लेखराम पर क्या प्रभाव पड़ा?
Answers
1 स्वामी दयानन्दजी के दर्शनों का पं. लेखराम पर क्या प्रभाव पड़ा ?
उत्तर- स्वामी दयानन्द जी के दर्शनों का पं. लेखराम पर बहुत गहरा प्रभाव पड़ा |
पण्डित जी नें स्वामी दयानन्द जी के दर्शन सबसे पहले अजमेर में किए थे| पं. लेखराम जी ने स्वामी जी के व्यक्तित्व व उनकी विद्या के बारे में लोगों से अनेक प्रकार की बातें सुनी थी , जिससे उन्होंने स्वामी जी में उन गुणों की अपेक्षा हो गई |
पं. लेखराम उनकी वैदिक धर्म में आस्था दृढ हो गई वे सच्चे वैदिकधर्मी और आर्य सिद्धांतों के प्रचारक-प्रसारक बन गए | पंडित लेखराम जी स्वामी दयानन्द जी के आरम्भिक प्रमुख शिष्यों में से एक थे जो वैदिक धर्म की रक्षा और प्रचार के अपने कार्यों के कारण इतिहास में अमर हैं।
Answer:
प्रश्न1.स्वामी दयानंद के दर्शनों का लेखराम पर क्या प्रभाव पड़ा ?
उत्तर-जब ऋषि दयानंद जी अजमेर में प्रचार कार्य कर रहे थे। उस समय पंडित लेख राम ऋषि के दर्शन करने अजमेर आए। स्वामी जी के संपर्क से पंडित जी के जीवन में उथल-पुथल मच गई। उनकी वैदिक धर्म में आस्था मजबूत हो गई और वे सच्चे वैदिक धर्मी तथा प्रचारक बन गए ।