History, asked by preksha2008, 5 months ago

1. सी० वी० रमन ने राजस्थान के किस शहर को 'Island of glory' कहा था?
(b) उदयपुर
(a) अजमेर
(d) कोटा
(c) जयपुर
का कहलाता है?​

Answers

Answered by raffankhantruckbodym
0

Answer:

Rajasthan

Explanation:

Rajasthan Jaipur mein hai to you answer C

Answered by shishir303
0

सी० वी० रमन ने राजस्थान के किस शहर को 'Island of glory' कहा था?

(b) उदयपुर

(a) अजमेर

(d) कोटा

(c) जयपुर

सही विकल्प है...

(c) जयपुर

व्याख्या :

सी वी रमन ने राजस्थान के जयपुर शहर को 'आइसलैंड ऑफ ग्लोरी' (Island of glory) कहा था। सी वी रमन ने जयपुर शहर को आइसलैंड ऑफ ग्लोरी इसलिए कहा था, क्योंकि यह शहर एक योजनाबद्ध तरीके से बनाया गया था।

जयपुर शहर गुलाबी शहर के नाम से भी प्रसिद्ध है जिसे सवाई जय सिंह द्वारा स्थापित किया गया था यह शहर अपने विशाल किले, अनेकों महल तथा गुलाबी रंग की योजनाबद्ध इमारतों हवेलियों के लिए प्रसिद्ध है। जयपुर की सुंदर गुलाबी इमारतें आइसलैंड ऑफ ग्लोरी का आभास कराती हैं, इसीलिए डॉक्टर सी वी रमन ने इसे 'आइसलैंड ऑफ ग्लोरी' कहा था।

सी वी रमन जिनका पूरा नाम चंद्रशेखर वेंकटरमन था। वह एक भारतीय भौतिक शास्त्री है, जिन्हें 1930 में भौतिकी के लिए प्रतिष्ठित नोबेल पुरस्कार भी प्राप्त हो चुका है। उन्होंने भौतिक क्षेत्र में रमन इफेक्ट के नाम से सिद्धांत प्रतिपादित किया था।

#SPJ2

Learn more:

बाबा आम्टे दिव्यांग विश्वविद्यालय कहाँ है?

https://brainly.in/question/55494248

अंग्रेजों ने जयपुर व जोधपुर के शासकों से नमक उत्पादन । के किस स्रोत को छीन लिया?

(अ) बूंदी

(ब) नागौर

(स) सांभर

(द) अजमेर

https://brainly.in/question/12092854

Similar questions