Hindi, asked by afy2k7, 1 year ago

1. संयुक्त व्यंजन की परिभाषा उदाहरण सहित लिखो।।
2. Alppran
और महाप्राण व्यंजन क्या होते हैं?​

Answers

Answered by alpz2007
51

Answer:

दो व्यंजनों के संयुक्त रूप को संयुक्त व्यंजन कहते हैं जैसे- क्ष, त्र, ज्ञ, श्र।

अल्पप्राण व्यंजन= ऐसे व्यंजन जिनको बोलने में कम समय लगता है और बोलते समय मुख से कम वायु निकलती है उन्हें अल्पप्राण व्यंजन कहते हैं। जैसै-क ,ग ,च,जआदि

महाप्राण व्यंजन उन्हें कहते हैं जिनके उच्चारण में मुख से अधिक हवा निकलती है।

जैसै-ख,घ,छ,झ आदि

Explanation:

संयुक्त व्यंजन  को  स्वतंत्र वर्ण नहीं माना जाता है ,क्योंकि इनकी रचना दो व्यंजनों के मेल से है .जैसे जैसे - क् + श = क्ष , त् + र = त्र , ज् + ञ = ज्ञ , श् + र = श्र की रचना हुई है ।

Answered by KrystaCort
26

दो विभिन्न व्यंजनों के आपस के मेल को संयुक्त व्यंजन कहा जाता है।

Explanation:

  • दो विभिन्न व्यंजनों के आपस के मेल को संयुक्त व्यंजन कहा जाता है।
  • संयुक्त व्यंजन मुख्य रूप से चार होते हैं जिन्हें हम क्ष, त्र, ज्ञ, श्र के रूप में जानते हैं।
  • उच्चारण के आधार पर व्यंजनों के दो भेद हैं: अल्प प्राण और महाप्राण।
  • अल्प प्राण ऐसे व्यंजन होते हैं जिनके उच्चारण में हमें कम परिश्रम करना पड़ता है जैसे क, ग, च आदि और महाप्राण ऐसे व्यंजन होते हैं जिनके उच्चारण में हमें अधिक परिश्रम करना पड़ता है जैसे ख, घ, छ, झ, आदि।

और अधिक जानें:

वर्ण विच्छेद

brainly.in/question/4007237

Similar questions