1.सभी प्रश्न करना अनिवार्य हैं।
1 निम्नलिखित गद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए:-
"दुनिया में हिन्दी ही एकमात्र ऐसी भाषा है, जिसके विकास के लिए हिन्दी भाषी हिन्दी
दिवस मनाते है। वरना किसी भी देश में भाषा के नाम पर कोई दिवस मनाया जाता हो,
ऐसा सुनने में नहीं आता है। दरअसल आजादी के बाद हिन्दी को राज-भाषा के नाम पर
दर्जा देकर उसे सरकारी बैसाखी के सहारे खड़ा करने की जो कोशिश की गई, उसका
नतीजा यह है, कि व्यवहार में आज भी हिन्दी-अंग्रेजी के मुकाबले दूसरे दर्जे की भाषा रह
गई है। आजादी के आन्दोलन के दौरान हिन्दी कश्मीर से कन्याकुमारी तक स्वाधीनता और
संघर्ष की भाषा बन गई थी। आजादी के बाद हिन्दी भाषा हीन ग्रथिं के शिकार होते चले
गए और वही हिन्दी उनके लिए एक ऐसी बूढी माँ की तरह होकर रह गई जो घर के
कोने में पड़ी-पड़ी खाँसती रहती, लेकिन साहबजादों को उसकी तरफ न देखने की फुर्सत
है और न ही उस माँ के बेटे कहलाने की ललक।
प्रश्न:-
1. हिन्दी भाषी 'हिन्दी दिवस' क्यों मनाते हैं?
2. हिन्दी को राजभाषा बनाए जाने का क्या परिणाम हुआ?
3. आज हिन्दी अंग्रेजी के मुकाबले दूसरे दर्जे की भाषा बनकर क्यों रह गई?
4. गद्यांश में 'बूढी माँ' का उदाहरण किसके लिए प्रयुक्त हुआ है?
5. गद्यांश का उचित शीर्षक क्या हो सकता है?
Answers
Answered by
0
1. duniya mein Hindi hi ek matrabhasha hai jiska Vikas ke liye Hindi Divas manaya jata hai.
4. gadyansh mey budhi maa ka udaharan Hindi ke liye prayukt Kiya gaya hai.
5. Hindi Divas kyon manaya jata hai.
Similar questions
Art,
1 month ago
Biology,
3 months ago
India Languages,
9 months ago
India Languages,
9 months ago
India Languages,
9 months ago