Hindi, asked by mohdaaish7702, 2 months ago

(1) समाज में मॉल के प्रति बढ़ता आकर्षण विषय पर अपने विचार स्पष्ट कीजिए।

Answers

Answered by bhatiamona
33

समाज में मॉल के प्रति बढ़ता आकर्षण विषय पर अपने विचार स्पष्ट कीजिए।

आज के समय में समाज में मॉल के प्रति बढ़ता आकर्षण बढ़ता ही जा रहा हा , क्योंकि मॉल में एक जगह , एक ही छत्त की नीचे सब कुछ मिल जाता है | मॉल बहुत बड़ा होता है | मॉल में पार्किंग भी आसानी से मिल जाती है | बात करें तो मॉल में बहुत सारी दुकानें होती है | मॉल में सिनेमा , होटल , रेस्टोरेंट , गेम्स गेम पार्लर , मसाज पार्लरआदि सब होते है |

बच्चों से लेकर बड़ो तक सभी मॉल का आनन्द ले सकते है | मॉल तरह-तरह के ब्रांड होते है | हम अपनी मर्जी से कुछ भी खरीद सकते है | मॉल में घूमने का बहुत मजा आता है | मॉल में सब कुछ आसानी से मिल जाता है , इसलिए लोग मॉल जाना पसंद जाना पसंद करते है |

Similar questions